Tuesday, 15 July 2014

कोई खामोश मुहब्बत से पुकारे दिल को
अपनी सूरत को ख्वाब में दिखाए दिल को
वो उदासी का नगमा है, गज़ल के जैसी
इश्क के साज़ पे ये दर्द सुनाए दिल को
उसकी यादों से ख़यालें भी जवाँ होते हैं
इस जवानी का अहसास दिलाए दिल को
कब मिलेगी वो दुनिया में, किन गलियों में
कोई एक राह कभी वो बताए दिल को\
 
 
 
 -BY satyam

No comments:

Post a Comment